जिला मुख्यालय के आधा दर्जन घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया।इसमें चार शिक्षकों व एक मैरिज हॉल मैनेजर का घर शामिल है। जिला पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है।
दीपेश तिवारी साड़ी स्थित एक मैरिज हॉल में मैनेजर हैं। कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना अंतर्गत ग्राम सरैया के रहने वाले हैं।साड़ी में मैरेजहाल के पास ही किराय पर कमरा लेकर रहतेे हैं मामा की लड़की की शादी थी। परिवार उसी में गया हुआ था दीपेश मैरेजहाल से रात 11:00 बजे घर कपड़ा बदलने गए और उसके बाद फिर होटल चले गए फिर 10:00 बजे कमरे पर गये तो देखा उसका ताला टूटा हुआ है । और कमरे से ₹45000 नकद अंगूठी मंगलसूत्र हार टीका सहित करीब डेढ़ लाख की चोरी हुई है।उन के बगल में किराए पर रह रहे तेज बहादुर के भी कमरे का ताला टूटा हुआ था हुआ बिजली विभाग में संविदा पर चालक हैं और नेपाल के कपिलवस्तु जनपद के चन्द्रौटा का रहने वाला है।
इंदरा नगर मोहल्ले में फिर चोरों के निशाने पर शिक्षकों का घर है। परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका अनुराधा पत्नी पंकज त्रिपाठी इंद्रानगर मे किराए की मकान में रहती हैं।वह बाँसी अपने मायके में गई हुई थी। उनके पति पंकज घर पकड़ी गए थे।सुबह पता चला कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और चोर घर से सारा सामान उठा ले गए हैं।वह कमरे पर पहुंची तो पता चला कि चोरों ने कमरे से ₹8000 नगद चांदी का पाजेब, दो पायल, बिछुआ आदि चोरी कर ली गए हैं। घर के भीतर अलमारी का ताला टूटा है। कपड़े इधर-उधर पड है़े।उनके बगल में ही बस्ती की शिक्षक गुंजन,कविता भी किराए की कमरे पर रहती हैं। उनके घरों के ताले टूटे हैं और चोरी भी हुई है। तीनों टीचर मथुरा की रहने वाली हैं गर्मी की छुट्टी वह घर गई थी। ऐसे मे घर मे क्या चोरी हुआ इसकी जानकारी नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

