विकासखंड भनवापुर मे सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के नाम पर भारी पैमाने पर खेल खेला जा रहा है। सड़क बनने के बाद पहली बरसात में इस खेल का पूरा पोल खोलकर रख दिया है। उसके बावजूद उच्चाधिकारी बेखबर हैं।
बदलिया सोहना मार्ग से भनवापुर ब्लाक मुख्यालय पर जाने वाली सडक इसी लापरवाही का शिकार है।अभी चार दिन पहले सडक को गढ्ढा मुक्त करने के नाम पर मरम्मत कराया गया,मगर बुधवार को सडक पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगो को खूब परेशानी झेलनी पडी।सडक को ऊँचा कराए बिना उसका लेपन कर दिए जाने से उसकी गुणवत्ता पर सवाल प्रशनचिन्ह लग रहा है।क्षेत्रीय लोगो मे राकेश कुमार, संदीप, राजू यादव, राजकुमार आादि लोगों ने सडक की ऊच्च स्तरीय जाँच कराने की माँग की है।
अधिशाषी अभियन्ता लोनिवी भूपेश मणि त्रिपाठी का कहना है कि बजट कम आने से सुचारू रुप से काम नहीं हुआ होगा।

