सिद्धार्थनगर:मंदसौर मे पुलिस द्वारा निर्दोष किसानों पर गोलिया चलाए जाने के विरोध मे भारतीय किसान युनियन भानू गुट का धरना लगातार 9वें दिन जारी रहा।
जायज मागों को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे निर्दोष किसानो पर पुलिस द्वारा गोलियाँ चलाए जाने के विरोध तथा तमाम स्थानीय माँगो के समर्थन मे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भडास निकाली। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।मध्य प्रदेश के घटना में फर्जी पुलिस कार्यवाही मे मारे गये निर्दोष किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिय जाने के साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की माँग भी की।
जिलाध्यछ यार मोहम्मद सहित,पंकज वर्मा, नंदराम,बीपत पासवान,रूद्र नारायन चौबे,राम सुभग,अनिल राव,कपिल देव राय,सम्सुज्जोहा, हरिराम सहित तमाम पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहें।
जायज मागों को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे निर्दोष किसानो पर पुलिस द्वारा गोलियाँ चलाए जाने के विरोध तथा तमाम स्थानीय माँगो के समर्थन मे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भडास निकाली। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।मध्य प्रदेश के घटना में फर्जी पुलिस कार्यवाही मे मारे गये निर्दोष किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिय जाने के साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की माँग भी की।
जिलाध्यछ यार मोहम्मद सहित,पंकज वर्मा, नंदराम,बीपत पासवान,रूद्र नारायन चौबे,राम सुभग,अनिल राव,कपिल देव राय,सम्सुज्जोहा, हरिराम सहित तमाम पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहें।

