ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर रविवार की रात वृद्ध की अज्ञात कारणों से मौत हो गयी।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर रविवार की रात एक लगभग 85 वर्षीय लावारिस वृद्ध की मौत हो गयी।लोगों के मुताबिक मृतक तीन दिनों से चौराहे पर रह रहा था।रविवार की रात अचानक उसकी मृत्यु हो गयी।लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।पुलिस ने खोज-बीन किया तो मृतक ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के कठेला शर्की का रहने वाला था और उसका नाम भीखी पुत्र खुशहाल है।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में प्रभारी थाना निरीक्षक मुकेश कुमार राय ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।