रमजानुल मुबारक का तीसरा और आखिरी असरा शुरू हो चुका है। अगले शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। फिर अमन और भाईचारा का पैगाम लेकर आएगी ईद, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। की सुगबुगाहट घर से लेकर बाजार तक होने लगी है। ईद के इस्तकबाल के लिए क्या छोटे क्या बड़े सब बेताब है। घर को दुल्हन की तरह सजाने के अलावा विभिन्न प्रकार के कपड़े खरीदने की होड़ लगी हुई। शाम को इफ्तारी के बाद खरीदारी के लिए लोग बाजार में उमडने लगे हैं।
व्यापारियों को भी इस मुबारक महीने का साल भर से इंतजार था। इसे वह एक अवसर के रूप में लेते हैं। इसके लिए वह महीने भर पहले से ही तैयार रहते हैं। मांग के अनुरूप वह आधुनिक डिजाइन व कलर के कपड़ों का स्टॉक करते हैं। लेडीज सूट की मांग सबसे ज्यादा है। अलविदा की नमाज अदा करने के लिए कोई टोपी भी खूब दिख रही है। लखनवी चिकन कुर्ती का अपना एक अलग ही पहचान है। के साथ-साथ जूते और चप्पल की मांग भी बड़ी है। ईद की सबसे महत्वपूर्ण चीज कच्ची भूनी व लच्छेदार सेवइयां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। सर्वाधिक बिक्री के रूप में सूखी सेवई ने सबको पीछे छोड़ दिया है। शाम के समय फलों की दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है और मौसमी फलों के बिक्री में तेजी बनी हुई। लेकिन रमजान का सबसे महत्वपूर्ण फल खजूर ने सबको मात दे रखी है।
दुकानों पर खरीदारों की भीड़ इस कदर लग रही है की दुकानदारों ने अपने दुकान पर सेल्समैनों की संख्या बढ़ा ली है। कुछ दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक स्कीम दे रहे हैं लेकिन ग्राहक हैं कि स्कीम को दरकिनार कर अपने मनपसंद की आइटम खरीदने में व्यस्त हैं।
मजहबी चर्चा में बीत रहा समय
रोजेदारों का अधिकांश समय मजहबी बातों में बीत रहा है।हर रोजेदार एक दूसरे को माहे रमजान तराबी जुम्मा नमाज और कुरान की अहमियत बता रहा है। इसके अलावा सदका ए फितर पर भी चर्चा आम है। हर रोजेदार इस मुबारक महीने में सबसे ज्यादा सवाब हासिल करने में लगा हुआ है। इसमें आसमान से बरस रही अल्लाह की रहमत से हर कोई सराबोर बोर होना चाहता है
व्यापारियों को भी इस मुबारक महीने का साल भर से इंतजार था। इसे वह एक अवसर के रूप में लेते हैं। इसके लिए वह महीने भर पहले से ही तैयार रहते हैं। मांग के अनुरूप वह आधुनिक डिजाइन व कलर के कपड़ों का स्टॉक करते हैं। लेडीज सूट की मांग सबसे ज्यादा है। अलविदा की नमाज अदा करने के लिए कोई टोपी भी खूब दिख रही है। लखनवी चिकन कुर्ती का अपना एक अलग ही पहचान है। के साथ-साथ जूते और चप्पल की मांग भी बड़ी है। ईद की सबसे महत्वपूर्ण चीज कच्ची भूनी व लच्छेदार सेवइयां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। सर्वाधिक बिक्री के रूप में सूखी सेवई ने सबको पीछे छोड़ दिया है। शाम के समय फलों की दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है और मौसमी फलों के बिक्री में तेजी बनी हुई। लेकिन रमजान का सबसे महत्वपूर्ण फल खजूर ने सबको मात दे रखी है।
दुकानों पर खरीदारों की भीड़ इस कदर लग रही है की दुकानदारों ने अपने दुकान पर सेल्समैनों की संख्या बढ़ा ली है। कुछ दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक स्कीम दे रहे हैं लेकिन ग्राहक हैं कि स्कीम को दरकिनार कर अपने मनपसंद की आइटम खरीदने में व्यस्त हैं।
मजहबी चर्चा में बीत रहा समय
रोजेदारों का अधिकांश समय मजहबी बातों में बीत रहा है।हर रोजेदार एक दूसरे को माहे रमजान तराबी जुम्मा नमाज और कुरान की अहमियत बता रहा है। इसके अलावा सदका ए फितर पर भी चर्चा आम है। हर रोजेदार इस मुबारक महीने में सबसे ज्यादा सवाब हासिल करने में लगा हुआ है। इसमें आसमान से बरस रही अल्लाह की रहमत से हर कोई सराबोर बोर होना चाहता है