सिद्धार्थनगर:मोहाना थाना छेत्र के मोहाना सोहास मार्ग पर रामनगर गोपीजोत गाँव के बीच कर्बला पुल के नजदीक एक किराना व्यवसाई को कट्टा सटाकर बदमाशो ने 50 हज़ार रूपये लूट लिया.बाइक सवार बदमाश रूपये छीनने के बाद भाग निकले पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बर्डपुर नंबर 9 के टोला सहिजनवा निवासी अम्बिका जैसवाल किराना के सामानों का थोक व्यपार करते हैं.रविवार रात करीब 7 बजे वह दुकानों पर सामानों की डेलिवेरी करवाकर अपनी पिकप से लौट रहे थे की रामनगर गोपिजोत गाँव के बीच कर्बला पुल पर दो बाइक सवार ने पिकप रुकवाकर चालक व् व्यवसाई के सिर पर कट्टा सटा दिया .मोबाइल फ़ोन, कैशबुक व 50 हज़ार रूपये नकद लेकर फरार हो गये.