सिद्धार्थनगर:त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव जिले में रिक्त एक जिल पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने वालों में भाजपा व अपना दल के अलग-अलग प्रत्याशी शामिल है। इस चुनाव में दोनों दल आमने सामने आ गए हैं दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर चुनाव मैदान में बिगुल बजा दिया है।
वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य अब्दुल अलीम के मृत्यु के बाद खाली हुई सीट पर अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। गीता मिश्रा,अतहर अलीम, राजकुमारी, सुधाकर, शिवचंद, डा.राकेश प्रताप, रामपाल सिंह हैं। सबसे रोचक मामला यह है कि शिवचंद भारती में भाजपा-अपनादल गठबंधन से नामांकन भरा है।इस दौरान शोहरतगढ़ से अपना दल के विधायक अमर सिंह चौधरी व सदर भाजपा विधायक रामधनी राही मौजूद थे। बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार कुंवर के अगुवाई मे भाजपा प्रत्याशी के रूप में रामपाल सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय गोविंद माधव,दीपक मौर्य,राजेश त्रिपाठी,बिहारी मिश्रा,मधुर जयसवाल आादि लोग साथ रहे। सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के रूप मे नामांकन करने वाले रामपाल सिंह हियुवा से निकाले जा चुके है और विस चुनावों के दौरान हियुवा के मुख्य संरक्षक व उप्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी कर चुके हैं।ऐसे मे इनका समर्थन किसी भी कीमत पर नही किया जायेगा।वही भाजपा के जिलाध्यछ के अनुसार रामपाल सिंह ही भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी है।