सिद्धार्थनगर:आज शोहरतगढ़ विधान सभा अंतर्गत आने वाले ग्राम जोगीबारी के कुछ लोग लेहरा माता के दर्शन हेतु वाहन से जा रहे थे की नौगढ़ से आगे पकड़ी चौराहे के पास किसी अन्य वाहन से टक्कर हुआ जिसमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और दर्जनों लोगो को गम्भीर चोटें आई।
सूचना पाकर वहाँ तत्काल समाजवादी पार्टी के शोहरतगढ़ के पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह, जिला
पंचायत सदस्य परवेज आलम , राधेश्याम और साथ ही जोगीबारी गाँव के सभी लोग सहयोग के लिए मौके पर पहुंच गये।
पंचायत सदस्य परवेज आलम , राधेश्याम और साथ ही जोगीबारी गाँव के सभी लोग सहयोग के लिए मौके पर पहुंच गये।

