बढ़नी ब्लाक में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला आगामी 10 जुलाई को है और दोनों ही पक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने का हरसम्भव तरीका अपना रहे हैं।मंगलवार को दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख पक्ष के लोगों पर धमकाने का आरोप लगाकर ढ़ेबरुआ थाने में तहरीर दिया था।जिसके बाद दोनों पक्ष को प्रभारी थाना निरीक्षक ने बातचीत के लिए थाने पर बुलाया परन्तु दोनों पक्ष थाने पर ही उत्तेजित हो गये,जिसके कारण मजबूरन पुलिस को दोनों पक्ष के 13 लोगों को हिरासत में लेना पड़ा।रात में दोनों पक्षों के हिरासत में लिये गये 11 लोगों को छोड़ दिया परन्तु सपा नेता अकील अहमद उर्फ मुन्नू और बीडीसी राधेश्याम यादव को हिरासत में लेकर धारा 151 में चालान कर शोहरतगढ़ उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।जहां उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।ब्लाक प्रमुख के पक्ष के लोगों का कहना है कि ढ़ेबरुआ थाने के प्रभारी निरीक्षक ने केवल सत्तापक्ष के विधायक और सांसद के दबाव में एकतरफा कार्यवाई किया है।मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक ढ़ेबरुआ चौराहे पर सैकड़ों लोग लगातार मौजूद रहे और एसडीएम के यहां पेशी पर सपा नेता उग्रसेन सिंह,वीरेन्द्र तिवारी,अफसर रिजवी,जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन,
सत्यानन्द सिंह,पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष मंजूर आलम,पीस पार्टी जिलाध्यक्ष जहीर आलम,भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल,कांग्रेस नेता शाकिर अली,निसार बागी,खड़कुल्लाह,मो.सफीक,सिराज,अनवर,अलाउद्दीन,अबू बकर,रवीन्द्र शर्मा,छेदी चौधरी,मोथे,किशोरी,सुड्डू,विजय,रामकृष्ण,सुशील चौधरी,विजय,आबिद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग तहसील परिसर में मौजूद थे।
इस संदर्भ में प्रभारी थाना निरीक्षक मुकेश कुमार राय ने कहा कि दो लोगों के चालान किया गया है।इन लोगों ने एक बीडीसी को गाली दिया था।
इस संबंध में सपा से प्रत्याशी रहे उग्रसेन सिंह ने कहा कि केवल सत्तापक्ष के दबाव में फर्जी ढ़ंग से विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।हम अन्याय का विरोध हर प्रकार से करेंगे।
इस बारे में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पथरकट्ट ने कहा कि अपना दल और भाजपा के लोग प्रमुख के खिलाफ हो रहे अविश्वास प्रस्ताव में जीत के लिए गलत हथकण्डा अपना रहे है।लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों का विश्वास हमारे साथ है।विजय हमारी होगी।
जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन व सपा नेता अकील अहमद उर्फ मुन्नू ने संयुक्त रुप से कहा कि हमने किसी भी सदस्य को नहीं धमकाया है।हमें अविश्वास प्रस्ताव वाले दिन शामिल ना होने देने की यह केवल साजिश है।
सत्यानन्द सिंह,पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष मंजूर आलम,पीस पार्टी जिलाध्यक्ष जहीर आलम,भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल,कांग्रेस नेता शाकिर अली,निसार बागी,खड़कुल्लाह,मो.सफीक,सिराज,अनवर,अलाउद्दीन,अबू बकर,रवीन्द्र शर्मा,छेदी चौधरी,मोथे,किशोरी,सुड्डू,विजय,रामकृष्ण,सुशील चौधरी,विजय,आबिद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग तहसील परिसर में मौजूद थे।
इस संदर्भ में प्रभारी थाना निरीक्षक मुकेश कुमार राय ने कहा कि दो लोगों के चालान किया गया है।इन लोगों ने एक बीडीसी को गाली दिया था।
इस संबंध में सपा से प्रत्याशी रहे उग्रसेन सिंह ने कहा कि केवल सत्तापक्ष के दबाव में फर्जी ढ़ंग से विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।हम अन्याय का विरोध हर प्रकार से करेंगे।
इस बारे में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पथरकट्ट ने कहा कि अपना दल और भाजपा के लोग प्रमुख के खिलाफ हो रहे अविश्वास प्रस्ताव में जीत के लिए गलत हथकण्डा अपना रहे है।लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों का विश्वास हमारे साथ है।विजय हमारी होगी।
जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन व सपा नेता अकील अहमद उर्फ मुन्नू ने संयुक्त रुप से कहा कि हमने किसी भी सदस्य को नहीं धमकाया है।हमें अविश्वास प्रस्ताव वाले दिन शामिल ना होने देने की यह केवल साजिश है।

