आगामी 27 जून मंगलवार से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बोहली में विद्युत सुधार के लिए शोहरतगढ़ से आने वाली 33 केवी इनकमिंग लाइन को बदलने का काम प्रारम्भ होगा।इस काम में दस दिन लगने की संभावना व्यक्त किया है।
उक्त जानकारी 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बोहली के अवर अभियन्ता चन्द्रशेखर आजाद ने देते हुए बताया कि मंगलवार से लगभग दस दिनों तक विद्युत उपकेन्द्र बोहली से संबधित गांवों के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

