लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने कल DGP पद से जावीद अहमद का ट्रान्सफर कर दिया और उनकी ज़गह सुलखान सिंह को DGP बनाने का आदेश दिया था आज सुलखान सिंह DGP का चार्ज ले लिया है.
चार्ज लेने के बाद सुलखान सिंह ने कहा…
DGP सुलखान सिंह ने बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को सही करने हेतु सख्ती दिखाते हुए काहा कि अपराधिक घटनाओ को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे चाहे कोई सत्ताधारी पार्टी का ही है अगर किसी गैर क़ानूनी काम में पाया जाता है तो उसे भी नहीं बक्शा जायेगा.
सिंह ने कहा,यूपी पुलिस बिना किसी दवाब और भेदभाव के काम करेगी.करप्शन को बिलकुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा.
एंटी रोमियो और गौरक्षा पर ये बोले DGP
DGP ने कहा कि एंटी रोमियो दस्ता लड़कियों को छेड़छाड़ से बचाने के लिए सादी वर्दी में काम करता रहेगा वही किसी आपसी सहमती से पुरुष और महिला के साथ चलने फिरने में किसी भी तरह के दखल का अधिकार ना दिया गया है और नहीं दिया जायेगा.