अज़ान पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रंगावत ने भी अपनी पर्तिक्रिया दी है,सोनू निगम के अजान पर एतराज़ करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि ये मुझे दुसरो की नहीं पता लेकिन मुझे अज़ान पसंद है .
तनु वेड्स मनु की शूटिंग के दौरान खुबसूरत अज़ान सुनने को मिलती थी
कंगना ने कहा कि मैं किसी और के बारे में नहीं कह सकती लेकिन निजी तौर पर मुझे अजान पसंद है. जब हम लखनऊ में तनु वेड्स मनु कि शूटिंग कर रहे थे तब मुझे अजान की आवाज काफी पंसद आती थी. मैं केवल अपने बारे में बता सकती हूं.
धर्मो का सम्मान करती हु
अभिनेत्री ने कहा कि कोई भी धार्मिक कार्य हो, चाहे वो गुरुद्वारा या भगवत गीता या फिर अजान मुझे निजी तौर पर यह काफी पसंद है. मैं निजी तौर पर पूजा स्थलों जैसे कि मस्जिद, मंदिर और चर्च जाना पसंद करती हूं.
सोनू का भी बचाव किया
सोनू निगम का बचाव करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि सोनू निगम ने जो कहा उसे कंसीडर नहीं किया जाना चाहिए. जो कुछ उन्होंने कहा वो उनका अपना नजरिया है और उसकी इज्जत होनी चाहिए.