मुंबई -अज़ान पर अमर्यादित टिप्पड़ी करके सोनू निगम अरसे बाद चर्चा में आये है उन्होंने धार्मिक स्थलों से निकलने वाली आवाजो को गुंडागर्दी कह के पुकारा है जिसके बाद उनपर कई लोगो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
अब सोनू निगम की विवादित टिप्पड़ी पर पुलिस शिकायत की गयी है रज़ा एकेडमी के सचिव मो. सईद नूरी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर कहा है कि सोनू निगम द्वारा अज़ान को ‘गुंडागर्दी’ कहे जाने से लोगों में गुस्सा है.
नूरी ने कहा है है कि ‘ये बयान जानबूझकर धार्मिक अशांति फैलाने के उद्देश्य से दिए गए हैं, यह इस बात से साफ हो जाता है कि सोनू निगम जिस इलाके में रहते हैं, उसके आस-पास कोई मस्जिद नहीं है.’
शिकायत में कहा गया है कि ‘अज़ान को गुंडागर्दी कहना मंजूर नहीं है और इस प्रकार की भाषा समाज में अशांति फैला सकती है.’