सिद्धार्थनगर : 25 अप्रैल से प्रारंभ हो रही मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न कराना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अपने केंद्रों की व्यवस्था चाक-चौबंद रखना अनिवार्य है।
उक्त बातें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने कही। वह गुरुवार को विकास भवन सभाकक्ष में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि यह परीक्षाएं 25 अप्रैल से प्रारंभ होकर 8 मई तक चलेंगी, जिसमें कुल 11400 छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए पूरे जनपद में कुल 16 केंद्र बनाए गए हैं। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना ही सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के साथ जिला प्रशासन कड़ाई से निपटेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने भी आवश्यक सुझाव दिए। निजामुद्दीन सहित तमाम केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।