सिद्धार्थनगर : गुरुवार रात प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ अजय कुमार ¨सह से पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने थानेदारी छीन ली। उन्हें डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर रवीन्द्र कुमार ¨सह को पुलिस लाइन से शोहरतगढ़ भेजा गया है। उनके अलावा पांच इंस्पेक्टर समेत 55 के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। तबादले की लिस्ट में चार उपनिरीक्षक भी शामिल हैं।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनौरा में गत 4 सितंबर को गोली मारकर साधू सुकईदास की हत्या कर दी गई। आठ माह बाद भी शोहरतगढ़ पुलिस घटना का खुलासा कर पाने में विफल रही। यहां तक की पुलिस अधीक्षक ने स्वयं कई बार इसके लिए चेतावनी दी। बावजूद इसके शोहरतगढ़ पुलिस कुछ न कर सकी। इसका परिणाम रहा कि गुरुवार रात पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने इंस्पेक्टर अजय कुमार ¨सह को शोहरतगढ़ थाने से हटाकर डीसीआरबी का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर अनिल कुमार पाण्डेय को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, इंस्पेक्टर रामदवन मौर्य को पुलिस लाइन से प्रभारी स्वाट टीम, शिवलाल प्रसाद को प्रभारी न्यायालय सम्मन सेल नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक चंदन कुमार को चेतिया चौकी इंचार्ज से हटाकर प्रभारी बजहां चौकी, अनुज कुमार यादव को प्रभारी चौकी बजहां से प्रभारी चौकी चेतिया नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक पारसनाथ ¨सह को शोहरतगढ़ से मोहाना नंदू गौतम को लोटन से पथरा भेजा गया है। इसके अलावा 9 मुख्य आरक्षी व 37 आरक्षियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।