सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र में बिजली का नया शेडयूल जारी किया गया है। शहरी व ग्रामीण अंचल दोनों के समय में परिवर्तन किया गया है। सभी जगह आपूर्ति दो शिफ्ट में होगी।
कंट्रोल रूम से जारी हुए नए रोस्टर में अब ग्रामीण अंचलों में दिन को 11:30 बजे से सायं 3:45 व सायं 6:45 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बिजली सप्लाई दी जाएगी। फाल्ट की समस्या न आए तो ये शेड्यूल नागरिकों के लिए बेहतर साबित होगा। जहां तक तहसील मुख्यालय यानी नगर की बात है तो यहां सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 व 2:30 बजे से सुबह 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति मिला करेगी। यदि बीच में कोई बदलाव नहीं आता है तो ये रोस्टर 31 मई 2017 तक के लिए प्रभावी होगा, जिसकी पुष्टि सिरसिया स्थित पावर हाउस से भी की गई है।