सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र के कुसहटा गांव में बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे एकाएक घरों में 11 हजार की सप्लाई उतर गई। जिससे केबिल और बोर्ड जलने लगे। हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। बिजली के जल रहे बोर्ड को बुझाने के चक्कर में 45 वर्षीय अतीक पुत्र हदीश गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें परिजनों द्वारा बेवां अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख बस्ती रेफर कर दिया गया। गांव के कई घरों पर आज करंट उतर आया। एक व्यक्ति जहां बुरी तरह झुलसे तो वही करीब दर्जन भर से अधिक घरों से हाई वोल्टेज सप्लाई होने के कारण लाखों के विद्युत उपकरण जल गए। इसमें मोहम्मद हनीफ की वाशिंग मशीन, कूलर, फ्रिज, पंखा, कलाम का स्विच बोर्ड पंखा, रज्जु मौलवी का केबिल ,पंखा, चार्जर, सई मोहम्मद, मजीद, सत्तार, कुतबुल्लाह, ¨झकू आदि के भी घरों में हाइ वोल्टेज सप्लाई से उपकरण क्षतिग्रस्त होने व हजारों की क्षति होने की खबर है।
सिद्धार्थनगर:घरों मे उतरा 11000 हाईवोल्टेज,लाखो के विघुत उकरण जले,एक व्यक्ति झुलसा
अप्रैल 26, 2017
0
सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र के कुसहटा गांव में बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे एकाएक घरों में 11 हजार की सप्लाई उतर गई। जिससे केबिल और बोर्ड जलने लगे। हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। बिजली के जल रहे बोर्ड को बुझाने के चक्कर में 45 वर्षीय अतीक पुत्र हदीश गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें परिजनों द्वारा बेवां अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख बस्ती रेफर कर दिया गया। गांव के कई घरों पर आज करंट उतर आया। एक व्यक्ति जहां बुरी तरह झुलसे तो वही करीब दर्जन भर से अधिक घरों से हाई वोल्टेज सप्लाई होने के कारण लाखों के विद्युत उपकरण जल गए। इसमें मोहम्मद हनीफ की वाशिंग मशीन, कूलर, फ्रिज, पंखा, कलाम का स्विच बोर्ड पंखा, रज्जु मौलवी का केबिल ,पंखा, चार्जर, सई मोहम्मद, मजीद, सत्तार, कुतबुल्लाह, ¨झकू आदि के भी घरों में हाइ वोल्टेज सप्लाई से उपकरण क्षतिग्रस्त होने व हजारों की क्षति होने की खबर है।