बढ़नी ब्लॉक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं. बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को एचआईवी व एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसएसके मैनेजर प्रमोद कुमार यादव ने विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय और मिथक बनाम सत्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एड्स का अभी तक कोई पूर्ण इलाज नहीं है, लेकिन जागरूकता और सावधानी ही इसका सर्वोत्तम बचाव है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं में जागरूकता ही एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की नींव है। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
आईसीटीसी परामर्शदाता शीला यादव ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस जागरूकता को अपने परिवार और समाज तक पहुंचाएं, ताकि किसी व्यक्ति को भेदभाव का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रवि शुक्ल, एलटी अख्तर हुसैन, सीएलडब्ल्यू बब्बू गौतम, आशाराम यादव, धन्नजय पाठक, मलिक मोहम्मद अकरम, सीतू गुप्ता और शिवानी तिवारी सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।


