![]() |
Demo Picture |
तालाब में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस कर रही शिनाख्त की कोशिश
नेपाल के कृष्णानगर कस्बे के वार्ड नंबर एक में शनिवार देर शाम एक तालाब में अज्ञात युवक का शव उतराता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कृष्णानगर इलाका पुलिस कार्यालय के प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज खत्री ने बताया कि शव चन्द्रौटा जाने वाली सड़क के उत्तर दिशा में स्थित तालाब में मिला। मृतक की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष आंकी गई है। शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस ने शव को शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है और पहचान होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है।