खबर के मुताबिक, बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के माधनगरी निवासी 20 वर्षीय प्रदीप थारू पुत्र राम नरेश और राकेश चौधरी पुत्र विंदेश्वरी 22 बाइक से बढ़नी की तरफ जा रहे थे। अभी वह सेवरा गाँव के पास पहुँचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हुई।
इस दुर्घटना में प्रदीप थारू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राकेश को भयानक चोट लग गई। घायल को बढ़नी सीएचसी पहुँचाया गया जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। खबर है कि इलाज के दौरान राकेश ने भी दम तोड़ दिया है।
घटना की सूचना पर मौके पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। कार को कब्जे में लेकर हादसे की जाँच की जा रही है।
स्कूल वैन की चपेट में आने पाँच वर्षीय मासूम की मौत
मिश्रौलिया थाना अंतर्गत गौरडीह के टोल अनरडिहवा में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे खेल रही पाँच वर्षीय जानवी तेज रफ्तार से आ रही स्कूल वैन की चपेट में आ गई। वैन ने जानवी को 10 मीटर सड़क पर घसीट दिया। हादसे में मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्कूल वैन राजमणी सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलबनवा की है।
लोगों ने मासूम को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वाहन चालक और वैन को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की जाँच में जुट गई है।