शोहरतगढ़ में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में बानगंगा मुख्य नहर के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार गिरधारी चौबे (58) गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गिरधारी चौबे, निवासी मड़वा गांव, शनिवार देर रात बानगंगा नदी बैराज से घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर बानगंगा मुख्य नहर के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई कृष्ण मोहन चौबे ने थाना शोहरतगढ़ में तहरीर देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।