बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खुटेहना गाँव निवासी अविनाश कुमार (32) की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। अविनाश बाँसी में किराए के मकान में रहते थे और उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में कार्यरत थे।
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे, अविनाश कुमार सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह किसी काम से अपनी बाइक से निकले थे। जैसे ही वह बाँसी तहसील गेट के पास पहुँचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक सवार की सर पर गम्भीर चोट लगी। सर पर लगा हेलमेट टूट कर चकाचूर हो गया। इस हादसे में अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने किया ट्रक को जब्त
घटनास्थल पर भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जाँच जारी है।
परिवार में छाया मातम
अविनाश की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।