शुक्रवार शाम शोहरतगढ़-बढ़नी हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक परसा के सामने दो मोटरसाइकिलों के बीच भयंकर भिडंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना के मुताबिक, हादसे में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के धनौरा निवासी 20 वर्षीय वसीम पुत्र हकीम और नेपाल के तौलिहवा क्षेत्र के सोठौली गाँव के 30 वर्षीय रियाज पुत्र हुसैन की मौत हो गई।
अंकित चौधरी 24 पुत्र प्रकाश चौधरी व एक अन्य युवक घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दोनों बाइक में हुई जोरदार टक्कर
वसीम और अंकित बाइक से अपने गाँव धनौरा मुस्तहकम से परसा आ रहे थे। इसी दौरान रियाज और उनके साथ बाइक पर सवार एक अन्य युवक बढ़नी से लौट रहे थे।
अभी वह परसा रेलवे क्रासिंग के पहुँचे ही थे कि आमने सामने से आ रही दोनो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। राहगीरों व स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और एंबुलेंस की सहायता से चारों को सीएचसी शोहरतगढ़ पहुँचाया गया।
जहाँ डाक्टरों ने वसीम और रियाज को मृत घोषित कर दिया और घायल अंकित और सूरज का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।