सिद्धार्थनगर:भीषण ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।
ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। स्कूल बंद होने की सूचना सभी संबंधित विभागों और स्कूल प्रशासन को भी दी गई है।
गोरखपुर में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
गोरखपुर के जिलाधिकरी कृष्णा करूणेश ने ठंड बढ़ने के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।