सिद्धार्थनगर:थाना मिश्रौलिया पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बारिकपार में स्थित एक टावर से चोरों नें बैटरी चोरी की थी।
जिसकी शिकायत मिश्रौलिया थाना की पुलिस ने जांच शुरू की तो 15 जनवरी को 03 शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरी की घटना में शामिल अमित निषाद, बलराम निषाद और शिवराज निषाद तीनो लोग मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के नागचौरी के रहने वाले हैं।
चोरों के कब्जे से 08 अदद बैटरी, 01 तमंचा व 01 कारतूस जिंदा 315 बोर, 03 अदद मोबाइल फोन तथा 2100/- नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस आदि बरामद किया गया।
एएसपी सिद्धार्थनगर ने कहा कि विवेचना प्रचलित है समस्त वैधानिक कार्रवाई पूरी कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है। इस प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाई की जाएगी।