मिली जानकारी के अनुसार, ढेबरुआ मेन रोड पर एक जेसीबी मशीन खड़ी थी उसके पास खड़े दो युवकों को बढ़नी की तरफ से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान इटवा थानाक्षेत्र के गोपालपुर निवासी धीरज सैनी 28 और धीरेश सैनी 30 पुत्र शिवशंकर के रूप में हुई। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक के पिता शिव शंकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के गेट पर खड़े थे। तभी जिलाधिकरी डाक्टर राजा गणपित आर की गाड़ी कलेक्ट्रेट से निकली। मृतक के पिता ने डीएम के गाड़ी रूकवाई। जिसके बाद डीएम गाड़ी से नीचे उतरे।
मृतक के पिता ने डीएम को पूरी घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई और कहा कि मेरे बेटों की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई, इनकी हत्या हुई है। जिलाधिकरी ने इस पूरे मामले की जांच का आश्वासन देते हुए कार्यवाई करने को कहा।