मिली जानकारी के अनुसार, बर्डपुर नम्बर 12 टोला लामा गाँव निवासी सर्वजीत 30 मंगलवार रात नशे की हालत में घर आया।
इसी दौराना सर्वजीत और उसके छोटे भाई जितेन्द्र 21 के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढा की गुस्से में आकर जितेन्द्र ने घातक कदम उठा लिया।
जितेन्द्र ने धारदार हथियार से अपने बड़े भाई सर्वजीत का गला रेत दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में एसओ चिल्हिया दुर्गा प्रसाद ने बताया कि हत्या के आरोपित जितेंद्र प्रसाद पुत्र जगलाल को बृहस्पतिवार को बसालतपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से धारदार हथियार बांका और अभियुक्त का खून से लथपथ कपड़ा बरामद हुआ है। उसके बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।