प्रशासन के मुताबिक, 28 दिसंबर को तीसरा और अंतिम नोटिस जारी किया गया था लेकिन अभी तक उसका कोई जवाब नहीं मिला है। जिसका समय 4 जनवरी को पूरा हो जाएगा। उसके बाद कोई नोटिस जारी नहीं होगा सीधे कार्यवाई की जाएगी।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर पुलिस ने हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया था। इसके बाद, बिजली चोरी के मामले में सासंद पर 1 करोड 91 लाख रूयए का जुर्माना लगाया था। सासंद के घर की बिजली भी काट दी गई थी।
नोटिस के बाद अब संभल सासंद के घर बुल्डोजर एक्शन की तैयारी चल रही है। इससे पहले सासंद के घर के बाहर नाली पर बनी सीढ़ियों पर बुल्डोजर चल चुका है।
खबर के मुताबिक, जिलाधिकरी डाक्टर राजेन्द्र पैंसिया ने स्पष्ट किया कि अब कोई नोटिस जारी नहीं होगा बल्कि सीधे कार्यवाई होगी।