इन सारे सियासी घटनाक्रमों के बीच डॉ. बीआर अंबेडकर से जुड़ी एक लिस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस लिस्ट में भीमराव अम्बेडकर के डिग्रियों का जिक्र है। ये लिस्ट अपने आप में एक मिसाल है। उन लोगों के लिए जो खूब पढ़ना चाहते हैं।
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भीम राव अम्बेडकर के डिग्रियों की ये लिस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा। पावर आफ एजूकेशन। ये लिस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बाबा साहब अंबेडकर अस्पृश्य मानी जानी वाली महार जाति में पैदा हुए थे। इसलिए जन्म से ही सामाजिक गुलामी उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती थी। बाबा साहब ने सामाजिक गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की और इस देश के जनजीवन में जो क्रांति पैदा की, उसकी कोई मिसाल नहीं है।
बाबा साहब अंबेडकर ने यह साबित कर दिया कि कोई भी व्यक्ति जन्म से महान नहीं होता। यह महानता उसे अपने जीवन में त्याग और परिश्रम की भारी पूंजी लगाकर प्राप्त करनी होती है।
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इंस्टाग्राम पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की एजुकेशन से जुड़ी ये लिस्ट जारी की है इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है पावर ऑफ एजुकेशन।
बाबा साहब अंबेडकर के पास थीं इतनी डिग्रियाँ
इस लिस्ट के मुताबिक डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के पास कुल 11 डिग्रियां थीं। जिसमें एक डिग्री एलिमेंट्री की थी जो उन्होंने 1902 में हासिल की.
मैट्रिकुलेशन की डिग्री उन्हें 1907 में मिली. इसके बाद उन्होंने 1909 में इंग्लिश में इंटर किया। साल 1913 में उन्होंने बीए किया। 1915 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एमए किया। इसी यूनिवर्सिटी से 1917 में पीएचडी की डिग्री हासिल की। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से 1921 में एमएससी की। 1920 में उन्होंने बार एड लॉ की डिग्री ली। बीच में वो जर्मनी की यूनिवर्सिटी में भी पढ़े. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ही उन्होंने 1923 में डीएससी की। कोलंबिया यूनिवर्सिटी से 1952 में एलएलडी की और उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से 1953 में डीलिट की।