सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध, मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली में अंकिता मिश्रा, मेंहदी में सुनैना राजभर व निबंध प्रतियोगिता में राज साहनी ने पहला स्थान हासिल किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
पीएचसी बढ़नी की महिला चिकित्सक डा. तैयबा व परामर्शदाता शीला यादव ने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान आने वाली दिक्कताें और उनके समाधान के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि उम्र के साथ शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। इन सबसे घबराने की जरूरत नहीं है। वे जागरूक होकर इन सबको लेकर आगे आएं। इन सबके बीच उनको किसी प्रकार की दिक्कत रहती है तो वे चिकित्सक सलाह जरूर लें। कई बार इस तरह के विषयों को छुपाने से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 के राज साहनी को पहला, कक्षा 12 के छात्र रक्षाराम यादव को दूसरा व कक्षा 12 के दिनेश गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा मेंहदी प्रतियोगिता में कक्षा 12 की सुनैना राजभर ने पहला, कक्षा 11 की आंचल त्रिपाठी ने दूसरा व कक्षा 10 की सेहर बानो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 11 की अंकिता मिश्रा ने पहला, कक्षा 11 की खुशी कसौधन ने दूसरा व कक्षा 12 की कल्पना अग्रहरि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस दौरान प्रधानाचार्य रवि शुक्ल, चिकित्सक डा.ओपी यादव,फार्मेसिस्ट गुरुचरण प्रसाद, आशाराम यादव, सुनैना सिंह, सीतू गुप्ता, सुमेरु गिरी, धन्नजय पाठक, जितेन्द्र शुक्ल, रामनरेश यादव, संतप्रसाद निषाद,अजय यादव,रीना त्रिपाठी, सुनैना सिंह, प्रदीप मौर्य, वीडी दूबे, रामकिशोर, लाडो शुक्ल आदि मौजूद थे।