हाथरस से एक सनसनीखेज खबर ने मानवता को शर्मसार कर दिया। यहाँ एक स्कूल प्रबंधक और उसके तांत्रिक पिता ने तंत्र मंत्र के लिए कक्षा दो के एक छात्र की बलि चढ़ा दी।
खबर के मुताबिक, हाथरस के कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के रसगवाँ में डीएल पब्लिक स्कूल नाम से एक विद्यालय संचालित हो रहा है। विद्यालय में हास्टल की भी सुविधा है जिसके कारण बच्चें वहाँ रहकर भी पढ़ाई करते हैं।
विद्यालय का प्रबंधक दिनेश बघेल है और उसका पिता जशोधन सिंह तांत्रिक क्रिया करता है। अपने आवासीय विद्यालय की तरक्की के लिए प्रबंधक ने तांत्रिक पिता के साथ मिलकर बच्चे की बलि देने का प्लान बनाया।
बीते रविवार को स्कूल के हाल में सो रहे कक्षा दो के छात्र 11 वर्षीय कृतार्थ कुशवाहा की प्रबंधक और उसके पिता ने गला दबाकर हत्या कर दी। इतनी बेहरमी से बच्चे की हत्या की गई कि उसके गले की हड्डी टूट गई।
गुरूवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए प्रबंधक और उसके पिता समेत कुल पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है।