![]() |
Pic-Social Media |
UP Weather Alert लखनऊ:मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की है। 27 और 28 सितंबर को उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ आफत भरी बारिश का सामना करना पड सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी जिलों को मिलकर 40 जिलों में भारी से भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
27 सितंबर को जबरदस्त बरसात दस्तक दे चुकी है। तापमान में भी भारी गिरावट देखा जा रहा है। बारिश से अगर बाढ़ जैसे हालात पैदा होते हैं किसानों को भारी नुकसान का सामना कर पड़ सकता है।
IMD ने 27 और 28 भारी बारिश के साथ भीषण आंधी तूफान का अलर्ट,
अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में अगले 24 घंटे बाद बारिश आंधी तूफान वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।