Demo Pic |
सिद्धार्थनगर:मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के असिधवा में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित सड़क किनारे मौजूद एक साइकिल के दुकान पर चढ़ गई जिससे दुकानदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 9 बजे बाँस लदी ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी लकड़ी के एक गुमटी पर चढ़ गई। दुकान में मौजूद 60 वर्षीय दुकानदार ओमप्रकाश हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने आनन फानन में ओमप्रकाश को मेडिकल कॉलेज पहुंचया जहाँ डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है। वहीं ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा।