सिद्धार्थनगर:लोकसभा चुनाव नतीजे सामने आने के बाद डुमरियागंज लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत का परचम लहरा कर सांसद जगदम्बिका पाल ने इतिहास रच दिया है। इस चुनाव में सांसद जगदम्बिका पाल ने 40 हजार से अधिक मतों से सपा के कुशल तिवारी को पराजित किया।
सांसद जगदम्बिका पाल के जीत के बाद बीजेपी सर्मथकों में जश्न का माहौल है। कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उन्हें बधाई दे रहें है। मिशन मोदी के जिलाध्यक्ष आफाक अहमद ऊर्फ शानू ने सांसद जगदम्बिका पाल के चौथी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह जीत मोदी योगी और जगदम्बिका पाल के प्रति आम जनता का विश्वास है। बीजेपी सरकार ने लगातार देशहित में बेहतर फैसला लिया है। जिसके कारण आम लोगों ने पीएम मोदी को फिर से दिल्ली की सत्ता की चाभी सौप दी है। केन्द्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने पर सभी देशवासियों का आभार।