सिद्धार्थनगर:जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। शनिवार सुबह व्यक्ति मवेशियों के लिए चारा काटने बाहर गया था इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। घटना डुमरियागंज थानाक्षेत्र के मालीमैनहा गाँव का है।
खबर के मुताबिक, मालीमैनहा गाँव निवासी पंचम मौर्या शनिवार सुबह पशुओं के लिए चारा काटने खेत में गए थे। उस वक्त तेज गरज और चमक के साथ बारिश हो रही थी।
इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और पंचम मौर्य उसके चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार डुमरियागंज डॉ संतराज सिंह बघेल, नायब तहसीलदार महबूब आलम, राजस्व निरीक्षक लालकृष्ण श्रीवास्तव, लेखपाल राजेश मणि आदि मौके पर पहुंचे तथा मृतक किसान के परिजनों को ढाढस बंधाया तथा गरीब पीड़ित परिवार को शासन की ओर से हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का तहसील प्रसाशन ने आश्वासन दिया।