बढ़नी ब्लाक के सेवरा,परसोहिया, खजुरिया शर्की,सिसवा उर्फ शिवभारी और इटवा ब्लाक के कठेला शर्की में एसएसबी 50वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक पंकज कुमार शाह ने बैठक किया।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में नवनिर्मित श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह व गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि सीमा पर आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने,अवैध गतिविधियों असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस व एसएसबी को दें। जिससे अवैध गतिविधियों व असामाजिक तत्वों के कारनामों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान ग्राम प्रधान विजय पाठक, इन्द्रवती देवी, नूरजहां, सावित्री देवी, रीमा देवी,अंकुश कुमार, राजेश यादव, वर्षा प्रजापति आदि मौजूद रहे। एसएसबी 50वीं वाहिनी के कैंप महादेव बुर्जुग के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर बॉर्डर स्तम्भ 563 पर शुक्रवार को बीओपी प्रभारी राहुल राज के नेतृत्व में नेपाल एपीएफ और नेपाल पुलिस के साथ संयुक्त गश्त व अहम बैठक किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के आवागमन पर पैनी नजर रखें एव अवैध गतिविधियों व आसामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखें।
इस दौरान एएसआइ सुभाष कुमार, एपीएफ निरीक्षक सितल इटैनी, एसएचसी संता बहादुर, एचसी उत्तम मौली, संदीप सुनार,नेपाल पुलिस एएसआई विक्रम भूशेल,संदीप कुमार ,विकास कुमार ,मोहित कुमार,परवीन शैलेश, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे। एसएसबी 43वीं वाहिनी के सीमा चौकी धनौरा और बानगंगा के कार्यक्षेत्र परसौना गांव में एसएसबी द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें उप कमांडेंट यशवंत कुमार,एसआई संतोष कुमार,प्रधान सद्दाम हुसैन, सुखई वर्मा, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।