बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। वही नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने की जरूरत है। युवाओं की बेहतरी के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है और इसका लाभ भी युवाओं को मिल रहा है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा को अपनी प्राथमिकता में शामिल करने की सलाह दी। कहा कि बेहतर शिक्षा हासिल कर ही लक्ष्य की प्राप्त की जा सकती है। युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारें हरसंभव प्रयास भी कर रही हैं। युवाओं को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के जीवन में इंटरमीडिएट की शिक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।इस दौरान प्रबंधक अनुपम शुक्ल, अध्यक्ष मयंक शुक्ल, प्रधानाचार्य रवि शुक्ल, हरीश वर्मा, शहंशाह आलम, रवि अग्रवाल, महेश वर्मा,गुलाम रसूल, देवनारायण यादव, आशाराम यादव संतप्रसाद,जितेन्द्र शुक्ल,धन्नजय पाठक,सुनील यादव, सुमेरु गिरी, विश्वनाथ यादव, रामकिशोर, प्रदीप मौर्य, बालगोविंद यादव, अवधेश मिश्र,दीक्षा शुक्ला, नेहा अग्रहरि, साधना श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ