त्रिपुरेश त्रिपाठी
सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के मगरगहा गाँव का निवासी 22 वर्षीय चंचल रास्ते से लापता हो गया। जिससे परिवार के सदस्य काफी परेशान है।
सूचना के मुताबिक, मगरगहा गाँव निवासी चंचल पुत्र राम बदन 22 मुम्बई में रहता था। 14 नवंबर को वह घर आने के लिए ट्रेन में बैठा लेकिन 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी वह घर नहीं पहुंचा।
परिवार ने बताया कि चंचल 14 नवम्बर को मुम्बई से वापस घर आ रहा था वह ट्रेन में था अंतिम बार कानपुर पहुंचने के बाद चंचल ने परिवार से बात कर कानपुर पहुंचने की सूचना दी। लेकिन उसके बाद से चंचल से कोई बात नही हुई। चंचल के घर ना पहुंचने परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।