इरफान चौधरी
सिद्धार्थनगर:शिवनगर थाना क्षेत्र के गोल्हौरा गाँव के काली माता के स्थान के पास स्थित तालाब से संदिग्ध परिस्थियों में मंगलवार को एक युवक की लाश बरामद हुई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
सूचना के अनुसार, गोल्हौरा गांव निवासी मधु 45 पुत्र रमपत सोमवार की रात से घर से गायब था। परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की पर कोई पता नहीं चला।
मंगलवार की गांव में ही काली माता के स्थान से सटे पोखरे में उसका शव मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर हल्का दरोगा राकेश त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।