क्या ओमप्रकाश राजभर फिर भाजपा में होंगे शामिल? अमित शाह से मुलाकात के चर्चे पर क्या बोले ओपी राजभर


क्या सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर भाजपा में जाने वाले हैं? मीडिया में चल रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े ओमप्रकाश राजभर की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

खबरों की मानें तो ओमप्रकाश राजभर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यदि ओपी राजभर सपा का साथ छोड़ते हैं तो 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगेगा, वहीं भाजपा राजभर के सहारे पूर्वांचल के कुछ जिलों में हुए नुकसान की भरपाई करना चाहेगी।

बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर क्या बोले ओपी राजभर

मीडिया में चल रहीं खबरों को ओपी राजभर ने झूठ बताया है। उन्होंने अमित शाह से मुलाकात और बीजेपी में दोबारा शामिल होने की खबरों को गलत बताया है।

ओपी राजभर ने कहा अमित शाह से मुलाकात की पुरानी तस्वीर लगाकर फर्जी खबरें चलाई जा रही है। मैं समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में हूं और हम लोग निकाय चुनाव साथ लडेंगे। 2024 का लोकसभा चुनाव भी हम सपा के साथ ही लडेंगे।

सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ट्वीट कर दी सफाई


बीजेपी से हाथ मिलाने की खबरों को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी, है और रहेगी!'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ