बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की मंगलवार रात करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से फिरोज पप्पू के शरीर पर कई जगह हमला किया।
खबर के मुताबिक, तुलसीपुर में जरवा मार्ग स्थित उनके आवास के पास ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी होने पर आनन-फानन में परिजन फिरोज पप्पू को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की
घटना की सूचना मिलते ही एसपी हेमंत कुटियाल पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर पूर्व चेयरमैन के समर्थकों में आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू मंगलवार रात जरवा रोड स्थित अपने घर जा रहे थे। घर की गली के मोड़ के पास वह किसी काम से रूके थे। इसी बीच अचानक बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना की जानकारी के बाद से ही पूर्व चेयरमैन के आवास पर उनके समर्थकों और सपा नेताओं की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इस घटना के बाद समर्थकों और सपा नेताओं में काफी गुस्सा है। उनकी नामाजे जनाजा बुधवार दोपहर तीन बजे अदा की जाएगी।
खबर के मुताबिक, तुलसीपुर में जरवा मार्ग स्थित उनके आवास के पास ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी होने पर आनन-फानन में परिजन फिरोज पप्पू को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की
घटना की सूचना मिलते ही एसपी हेमंत कुटियाल पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर पूर्व चेयरमैन के समर्थकों में आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू मंगलवार रात जरवा रोड स्थित अपने घर जा रहे थे। घर की गली के मोड़ के पास वह किसी काम से रूके थे। इसी बीच अचानक बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना की जानकारी के बाद से ही पूर्व चेयरमैन के आवास पर उनके समर्थकों और सपा नेताओं की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इस घटना के बाद समर्थकों और सपा नेताओं में काफी गुस्सा है। उनकी नामाजे जनाजा बुधवार दोपहर तीन बजे अदा की जाएगी।