सिद्धार्थनगर:बसपा ने तीन प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, सोशल मीडिया शुरू हुआ विरोध


सिद्धार्थनगर:बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया गया। प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाई के साथ साथ विरोध भी शुरू हो चुका है।

क्या पूर्व विधायक पप्पू चौधरी हैं कांग्रेस से टिकट के सबसे मजबूत दावेदार?

बुधवार को इटवा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने इटवा विधानसभा से हाल ही में भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए नेता हरिशंकर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया। हरिशंकर सिंह के नाम के एलान के बाद सोशल मीडिया पर अरशद खुर्शीद के सर्मथक इसे गलत फैसला बता रहें हैं।


डुमरियागंज विधानसभा सीट से बसपा की पूर्व प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जगह अशोक तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

शोहरतगढ़ विधानसभा से 2017 के विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी से चुनाव लड़ चुके पंडित राधारमण त्रिपाठी को बसपा प्रत्याशी किया घोषित। वह भी हाल ही में बसपा में शामिल हुए हैं।


सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार के मुताबिक बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर तीनों प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा सपा और भाजपा का जनता के बीच जनाधार कम हो रहा है। 2022 के चुनाव में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ