दिल का दौरा पड़ने से सपा संस्थापक सदस्य ने दुनिया को कहा अलविदा
एस एच खान
सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ के वरिष्ठ समाजवादी नेता मोहम्मद इदरीश का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई वह 85 साल के थे आज उनकी मिट्टी उनके बताए हुये स्थान पर पुराने कब्रिस्तान पर हुई उनकी मौत की खबर से समाजवादी पार्टी को अपुर्णीय क्षति हुई मरहूम इदरीस मुलायम सिंह के साथियों में से एक थे वे मुलायम सिंह के संघर्षों के सच्चे साथी रहे इदरीश पूर्व समाजवादी सांसद बृजभूषण तिवारी के साथ मिलकर पूरे जिले में समाजवाद का परचम लहराया समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनता के दिलों में बैठाने का काम किया शोहरतगढ़ विधानसभा में मरहूम सपा नेता अल्लन अंसारी के साथ विधान सभा क्षेत्र में मुलायम सिंह के नाम व परचम को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया आज भी कस्बा शोहरतगढ़ अल्लन और इदरीस के कारण सपा का गढ़ माना जाता है। उनके चले जाने से सपाईयों व जनप्रतिनिधियों में दुख है स्वर्गीय इदरीस 85 की उम्र में भी साइकिल चलाकर आते जाते थे स्वर्गीय इदरीस के दुनिया से चले जाने को लेकर डॉ अंसारी हॉस्पिटल के मशहूर सर्जन डॉ मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी ने कहा कि इदरीश चाचा बहुत मजबूत इरादों वाले थे उन्होंने हमेशा मुझे राजनीति से जनता की सेवा करने को लेकर हौशला अफजाई की उनका कहना था जनता की सेवा करने के लिए राजनीति से बेहतर विकल्प कोई दूसरा नहीं। वह अपने जीते जी मुझे विधानसभा चुनाव लड़वाना चाहते थे बहुत अफसोस है आज वह हमारे बीच नहीं रहे। नमाजे जनाजा के मौके पर वरिष्ठ नेता मुमताज़ अहमद , समाजवादी पार्टी व पूर्व राज्य सभा सांसद आलोक तिवारी ,हरिनारायण यादव , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष खलकुल्लाह खान, नवाब खान सभासद प्रतिनिधि रवि अग्रवाल सहित सैकड़ों चाहने वालो ने खिराजे अकीदत पेश की।