सिद्धार्थनगर:21 वर्षीय युवक की हत्या नदी किनारे मिली लाश


सिद्धार्थनगर:मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के बहोरवा घाट निवासी 21 वर्षीय युवक का शव नदी के किनारे मिला। युवक गुरूवार 30 जुलाई को घर से निकला था लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में उसकी लाश मिली। परिजनो ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

सूचना के अनुसार, थाना क्षेत्र के बहोरवा घाट गांव निवासी बाबूराम पुत्र रणजीत गुरूवार शाम खेत जाने के लिए घर से निकला था। देर रात तक जब बाबूराम घर नहीं लौटा तो चिंतित परिजनों ने उसके खोजबीन में जुट गए। रात में बाबूराम का कहीं पता नहीं चल सका।

परिजनों ने शुक्रवार सुबह बाबूराम के लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ खोजबीन करने लगी। इसी दौरान बाबूराम की लाश गांव के करीब स्थित बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे मिली। बाबूराम का लाश देख परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या कर शव को फेक देने का आरोप लगाया।

पुलिस जांच के दौरान बाबूराम के गले पर काले धब्बे के निशान मिले हैं। जिससे ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या कर उसका शव फेंक दिया है।

घटना के बाद परिजन शव को घर ले आए और आक्रोशित होकर शव को घर के सामने रखकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध शुरू कर दिए।

मामले की जानकारी मिलने के कुछ समय बाद एएसपी सुरेशचंद रावत मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

एएसपी सुरेशचंद रावत ने कहा कि परिवार के द्वारा कुछ लोगो पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं जो तथ्यों को जुटाने और पूछताछ कर रहीं हैं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर हत्या सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज करके धर पकड़ में जुट गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ