केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो रहा है। शुक्रवार दोपहर दो बजे सीबीएसई बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट जारी करेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और उमंग एप के जरिए 12वीं का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट मंगा सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। पिछले साल की तरह ही इस साल भी बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी कर रहा है। इसके बाद अब बोर्ड किसी भी वक्त दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट 50:40:10 के फार्मूले पर तैयार किया जाएगा। इसके अनुसार 50 प्रतिशत अंक कक्षा 10 से होंगे, कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा या अर्धवार्षिक परीक्षा से 40 प्रतिशत अंक होंगे। बाकी 10 फ़ीसदी अंक 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा से होंगे। पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे एक ही दिन घोषित किए थे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे इस साल एक साथ ही घोषित किए जाएंगे या अलग-अलग तारीखों पर यह आधिकारिक घोषणा के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और उमंग एप के जरिए 12वीं का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट मंगा सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। पिछले साल की तरह ही इस साल भी बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी कर रहा है। इसके बाद अब बोर्ड किसी भी वक्त दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट 50:40:10 के फार्मूले पर तैयार किया जाएगा। इसके अनुसार 50 प्रतिशत अंक कक्षा 10 से होंगे, कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा या अर्धवार्षिक परीक्षा से 40 प्रतिशत अंक होंगे। बाकी 10 फ़ीसदी अंक 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा से होंगे। पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे एक ही दिन घोषित किए थे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे इस साल एक साथ ही घोषित किए जाएंगे या अलग-अलग तारीखों पर यह आधिकारिक घोषणा के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
1 टिप्पणियाँ
Suraj kumar
जवाब देंहटाएं