डुमरियागंज:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक व मान्यता प्राप्त पत्रकार नफासत रिज़वी और पूर्व उपसूचना निदेशक, सूचना विभाग उत्तर प्रदेश की पत्रिका नया दौर के पूर्व सम्पादक डॉ0 वज़ाहत हुसैन रिज़वी के पिता फ़साहत हुसैन के अकास्मिक निधन पर स्थानीय पत्रकारों व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया।बैठक में वक्ताओं में मुख्य रूप से ठाकुर प्रशाद मिश्र ने दिवंगत आत्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 फ़साहत हुसैन धार्मिक, व्यवहार कुशल, मिलनसार और सज्जन व्यक्ति थे।जिन्होंने सुंदर समाज के निर्माण की सहायता के कार्य किया और अपने बेटों को पत्रकारित जगत को समर्पित किया।
इंसानियत के लिए हमेशा लड़ते रहे।समाज सेवा से जुड़े रहने के लिए हल्लौर की अंजुमन गुलदस्ता मातम के सक्रिय सदस्य और पदाधिकारी की जिम्मेदारी को अपनी अंतिम सांसों तक निभाया। इस मौके पर राष्ट्रीय सहारा के स्थानीय पत्रकार असगर जमील ने कहा कि स्व0 फ़साहत हुसैन बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ तुकबन्दी विद्या के महारथी थे उनके निधन से हल्लौर ने एक अनमोल नगीना खो दिया।
सिद्धार्थनगर से लेकर लखनऊ के पत्रकारों ने व्यक्त की शोक संवेदना...
इरफान रिज़वी के दादा को भी लखनऊ के पत्रकारों ने UC News एडिटर इन चीफ आशीष चित्रांशी, मनीष पांडेय, कौशलेंद्र उपाध्याय,योगेश द्विवेदी,विनय व्यास, प्रदीप शर्मा,पुनीत ओझा,रजनीश त्रिपाठी,ज़ैन नक़वी,अहमर रिज़वी,अर्सलान समदी,तबरेज़ काज़िलबाश,फ़िरोज़ वारसी,सचिन तिवारी, ऋषभ कांत छबरा, शाहरुख अहमद,रत्नेश शुक्ला,ज़ीशान रिज़वी, दिनेश कुमार गर्ग,ज़ुहेब आलम आदि ने शोक व्यक्त किया।
इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव मृत आत्मा को श्रद्भजली अर्पित की।इस मौके पर मेहदी रिज़्वी ,मोहम्मद मेहदी,राजेश पाण्डेय, पप्पू रिज़वी,रविन्द्र गुप्ता, मनव्वर रिज़्वी, हाशिम रिज़्वी, काज़ी रहमतुल्लाह,आफताब आलम आफ़ताब रिज़्वी,राजन तिवारी, अज़ीम रिज़्वी, वसीम अकरम के अलावा इज़हार अहमद वकील,सरफ़राज़ मलिक,सनी दुबे,ज़मीर हसन निदेशक SBI, नावेद रिज़वी,मो आसिफ, साजिद महमूद,राजा रॉयल, कैफ़ी रिज़वी,सैय्यदा खातून, कसीम रिज़वी,आसिफ नेता ने शोक संवेदना प्रकट की।
इंसानियत के लिए हमेशा लड़ते रहे।समाज सेवा से जुड़े रहने के लिए हल्लौर की अंजुमन गुलदस्ता मातम के सक्रिय सदस्य और पदाधिकारी की जिम्मेदारी को अपनी अंतिम सांसों तक निभाया। इस मौके पर राष्ट्रीय सहारा के स्थानीय पत्रकार असगर जमील ने कहा कि स्व0 फ़साहत हुसैन बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ तुकबन्दी विद्या के महारथी थे उनके निधन से हल्लौर ने एक अनमोल नगीना खो दिया।
सिद्धार्थनगर से लेकर लखनऊ के पत्रकारों ने व्यक्त की शोक संवेदना...
इरफान रिज़वी के दादा को भी लखनऊ के पत्रकारों ने UC News एडिटर इन चीफ आशीष चित्रांशी, मनीष पांडेय, कौशलेंद्र उपाध्याय,योगेश द्विवेदी,विनय व्यास, प्रदीप शर्मा,पुनीत ओझा,रजनीश त्रिपाठी,ज़ैन नक़वी,अहमर रिज़वी,अर्सलान समदी,तबरेज़ काज़िलबाश,फ़िरोज़ वारसी,सचिन तिवारी, ऋषभ कांत छबरा, शाहरुख अहमद,रत्नेश शुक्ला,ज़ीशान रिज़वी, दिनेश कुमार गर्ग,ज़ुहेब आलम आदि ने शोक व्यक्त किया।
इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव मृत आत्मा को श्रद्भजली अर्पित की।इस मौके पर मेहदी रिज़्वी ,मोहम्मद मेहदी,राजेश पाण्डेय, पप्पू रिज़वी,रविन्द्र गुप्ता, मनव्वर रिज़्वी, हाशिम रिज़्वी, काज़ी रहमतुल्लाह,आफताब आलम आफ़ताब रिज़्वी,राजन तिवारी, अज़ीम रिज़्वी, वसीम अकरम के अलावा इज़हार अहमद वकील,सरफ़राज़ मलिक,सनी दुबे,ज़मीर हसन निदेशक SBI, नावेद रिज़वी,मो आसिफ, साजिद महमूद,राजा रॉयल, कैफ़ी रिज़वी,सैय्यदा खातून, कसीम रिज़वी,आसिफ नेता ने शोक संवेदना प्रकट की।