एटा:गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए प्रेमी ने गैंग बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा। गर्लफ्रेंड की डिमांड बढती गई और प्रेमी सौरव यादव घटना का मास्टरमाइंड शातिर लुटेरा बनता चला गया। लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गिरोह का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। पूरा मामला एटा जिले के जैथरा थाने का है।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि सोमवार रात को अलीगंज मार्ग दरियाबगंज तिराहे कुछ लुटेरे लूट की योजना बना रहे थे।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात्रि करीब 02.15 बजे एटा अलीगंज मार्ग पर दरियावगंज तिराहे के पास लूट की योजना बनाते समय नाजायज असलहों के साथ तीन लुटेरा को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन लुटेरे अंधेरें का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि सोमवार रात को अलीगंज मार्ग दरियाबगंज तिराहे कुछ लुटेरे लूट की योजना बना रहे थे।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात्रि करीब 02.15 बजे एटा अलीगंज मार्ग पर दरियावगंज तिराहे के पास लूट की योजना बनाते समय नाजायज असलहों के साथ तीन लुटेरा को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन लुटेरे अंधेरें का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
पूछताछ में लुटेरों ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल को थाना जैथरा क्षेत्र में बस स्टैण्ड एटा से बोलेरो में बैठाकर दो सवारियों से 2 मोबाइल तथा 7400 रुपये लूटे थे।
10 मई को बस स्टैण्ड एटा से बोलेरो में बैठाकर थाना जैथरा क्षेत्र में सवारियों से 3 मोबाइल, एक बैग (कारपेन्टर का सामान) तथा 4200 रुपये लूटे थे।
10 मई को बस स्टैण्ड से सवारी बैठाकर कोतवाली देहात क्षेत्र में सवारियों से 1 मोबाइल, कुछ मार्कशीट व अन्य कागजात व 1200 रुपये की लूट की थी। 10 मई को बस स्टैण्ड एटा से सवारी बैठाकर बागवाला क्षेत्र में उनसे 2 मोबाइल व 57000 रुपये की लूट की थी।
गिरफ्तार किए गए लुटेरों के नाम घटना का मास्टरमाइंड सौरव यादव पूरे घटना का मास्टरमाइंड था। दौलतपुर थाना जैथरा, अविनाश पुत्र सूरजपाल जाटव निवासी वजीरपुर थाना हरिपर्वत आगरा, रितिक पुत्र विनोद निवासी कांशीराम कॉलोनी मानपुर थाना कोतवाली नगर तथा फरार साथियों के नाम संदीप पुत्र विजयपाल, अभिषेक पुत्र विनोद, दीपू पुत्र साहब सिंह निवासी कांशीराम कॉलोनी मानपुर कोतवाली नगर बताया है।
गिरफ्तार किए गए लुटेरों के नाम घटना का मास्टरमाइंड सौरव यादव पूरे घटना का मास्टरमाइंड था। दौलतपुर थाना जैथरा, अविनाश पुत्र सूरजपाल जाटव निवासी वजीरपुर थाना हरिपर्वत आगरा, रितिक पुत्र विनोद निवासी कांशीराम कॉलोनी मानपुर थाना कोतवाली नगर तथा फरार साथियों के नाम संदीप पुत्र विजयपाल, अभिषेक पुत्र विनोद, दीपू पुत्र साहब सिंह निवासी कांशीराम कॉलोनी मानपुर कोतवाली नगर बताया है।
लुटेरों के पास से बरामद हुआ यह समान
20200 रुपये, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, मार्कषीट की कापी, एक बैग कारपेन्टर का सामान और घटना का मास्टरमाइंड सौरव यादव बाइक, लूट में प्रयुक्त बोलेरो बरामद हुई। तीन तमंचा, पांच कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा टीमों को 5000 रुपये का इनाम दिया गया है
20200 रुपये, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, मार्कषीट की कापी, एक बैग कारपेन्टर का सामान और घटना का मास्टरमाइंड सौरव यादव बाइक, लूट में प्रयुक्त बोलेरो बरामद हुई। तीन तमंचा, पांच कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा टीमों को 5000 रुपये का इनाम दिया गया है