सिद्धार्थनगर:भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को घसीटती रही स्कॉर्पियो, युवक बुरी तरह जख्मी


सिद्धार्थनगर:ढेबरूआ थाना अंतर्गत एनएच 730 पर तुलसियापुर-सिसवा के मध्य औदही कलां मोड़ पर बाइक-स्कार्पियो वाहन के टक्कर में बाइक चालक ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र के मनिकौरा निवासी 19 वर्षीय युवक सहरोज पुत्र अकबाल गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया।

ढ़ेबरुआ पुलिस ने स्कार्पियो वाहन वह उसके चालक को कब्जे में ले लिया है। परिजनों के मुताबिक घायल युवक गांव के ही एक व्यक्ति का गैस सिलेंडर भरवाने मनिकौरा से बोहली जा पर आ रहा था और जैसे ही वह एनएच 730 पर औदही कलां मोड़ पर पहुंचा, पूरब दिशा से आ रहे स्कार्पियो वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत होने के बाद घायल सहरोज को बाइक सहित स्कार्पियो वाहन डेढ़ किमी तक घसीटते हुए तुलसियापुर चौराहे तक ले गई। वहां लोगों ने किसी प्रकार उसे रोका और जहां मौजूद कुछ लोगों ने स्कार्पियो चालक अब्दुल सलाम उम्र 48 वर्ष निवासी बगुलहवा थाना गोल्हौरा को पीट दिया।

जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची ढ़ेबरुआ पुलिस ने उसे बचाकर इलाज के लिए पीएचसी बढ़नी भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस संबंध में एसएचओ ढ़ेबरुआ तहसीलदार सिंह ने बताया कि बाइक चालक को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है और स्कार्पियो वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ