सिद्धार्थनगर:ढेबरुआ थाना क्षेत्र के तौलिहवा ग्राम पंचायत के टोला इटहिया में रविवार रात करीब 12 बजे चोरों ने तीन घरों व एक चाए की दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने नगदी समेत तीन साइकिल पर हाथ साफ़ किया.
सूचना के मुताबिक, तौलिहवा ग्राम पंचायत के टोला इटहिया निवासी मंगरू पुत्र भग्गल के घर में रात करीब 1 बजे चोर घुसे और घर में खड़ी दो साइकिल उठा ले गए. इटहिया निवासी गीता के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया, घर में घुसे चोरों ने 1500 रुपए नगदी समेत घर में रखा समान उठा ले गए.
रविवार रात चोरों के आतंक से पूरा गांव सहम गया चोरों के गिरोह ने गांव के ही रामू के घर को निशाना बनाया और घर में खड़ी साइकल उठा ले गए. ग्रामीणों के मुताबिक चोरों जहां भी घुसे वो मारपीट भी किए.
गांव के बाहर स्तथि पुन्नवासी के चाय की दुकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया. दुकान के पीछे छप्पर की टाटी को तोड़कर चोर दुकान में घुसे और दुकान में रखा गुटखा सिगरेट सहित हजारों का सामान और गल्ले में रखा दो हजार रूपया भी उठा ले गए.
घटना के बाद रात में ही 112 को चोरी की सूचना दी गई जिसके बाद रात करीब दो बजे मौके पर पहुँचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
सूचना के मुताबिक, तौलिहवा ग्राम पंचायत के टोला इटहिया निवासी मंगरू पुत्र भग्गल के घर में रात करीब 1 बजे चोर घुसे और घर में खड़ी दो साइकिल उठा ले गए. इटहिया निवासी गीता के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया, घर में घुसे चोरों ने 1500 रुपए नगदी समेत घर में रखा समान उठा ले गए.
रविवार रात चोरों के आतंक से पूरा गांव सहम गया चोरों के गिरोह ने गांव के ही रामू के घर को निशाना बनाया और घर में खड़ी साइकल उठा ले गए. ग्रामीणों के मुताबिक चोरों जहां भी घुसे वो मारपीट भी किए.
गांव के बाहर स्तथि पुन्नवासी के चाय की दुकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया. दुकान के पीछे छप्पर की टाटी को तोड़कर चोर दुकान में घुसे और दुकान में रखा गुटखा सिगरेट सहित हजारों का सामान और गल्ले में रखा दो हजार रूपया भी उठा ले गए.
घटना के बाद रात में ही 112 को चोरी की सूचना दी गई जिसके बाद रात करीब दो बजे मौके पर पहुँचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.