सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लॉक के तुलसीपुर चौराहे पर आयोजित ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में ढ़ेबरुआ ने औदही कलां को 96 रन से हराकर प्रतियोगिता जीत लिया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ढ़ेबरुआ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में में पांच विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए जिसमें श्यामजी ने 45 और रामजी ने 44 रनों का योगदान दिया।
141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी औदही कलां की टीम ने आठवें ओवर में मात्र 44र न बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई।
ढेबरुआ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर प्रतियोगिता जीत लिया। पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले ढ़ेबरुआ के श्याम जी को मैन आफ दी मैच व मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जि पं सदस्य के प्रत्याशी प्रत्याशी अ.वाहिद चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने कहा कि खेल से समाज में समरसता की स्थापना होता है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ढ़ेबरुआ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में में पांच विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए जिसमें श्यामजी ने 45 और रामजी ने 44 रनों का योगदान दिया।
141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी औदही कलां की टीम ने आठवें ओवर में मात्र 44र न बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई।
ढेबरुआ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर प्रतियोगिता जीत लिया। पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले ढ़ेबरुआ के श्याम जी को मैन आफ दी मैच व मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जि पं सदस्य के प्रत्याशी प्रत्याशी अ.वाहिद चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने कहा कि खेल से समाज में समरसता की स्थापना होता है।
इस मौके पर युवा ,आयोजक आशुतोष शुक्ल, जर्रार अहमद, अब्दुल वाहिद, सोनू यादव, आसिफ महतो, प्रशांत त्रिपाठी, रामानंद चौहान, हसमुल्लाह चौधरीआजाद हाशमी, सोनू यादव, सोनू पासवान, राम मूरत यादव, अब्दुल सलीम आदि मौजूद थे।